भागलपुर, अप्रैल 21 -- त्रिवेणीगंज। मुख्यालय के एनएच 327 पर बना चिलौनी नदी पुल के पास रोज - रोज जाम लगने से जहां वाहन चालक घण्टों परेशान रहते हैं, वहीं आम नागरिकों को भी परेशानी झेलनी पड़ती है। स्थानीय नागरिकों का कहना है कि यदि पुल चौड़ा होता तो जाम नहीं लगता। स्थानीय नागरिकों ने बताया कि इस पुल का निर्माण सत्तर के दशक से पूर्व पथ निर्माण विभाग की ओर से कराया गया था। बाद में एनएच निर्माण के समय जहां लक्ष्मीनियां और जदिया के तमकुलहा के पास पुराने पुल की जगह नए सिरे से लंबे और काफी चौड़ाई वाले पुल का निर्माण किया गया, वहीं चिलौनी नदी पुल को केवल मरम्मत के बाद इसे आवागमन के लिए चालू कर दिया गया। अब स्थिति यह है कि सड़क पर बढ़ते वाहनों की बोझ झेलने में यह पुल चौड़ाई कम होने से संकरी बन जाती है, जिसके कारण पुल के दोनों ओर जाम लगने से लोगों की परेशान...