सुपौल, अक्टूबर 21 -- राघोपुर, एक प्रतिनिधि। राघोपुर थाना क्षेत्र के हुलास पंचायत स्थित बिचारी पुल से उत्तर ड्रेनेज के समीप चिलोनी धार में बीते शनिवार की शाम एक (7 )वर्षीय बच्चा नहाने के दौरान लापता हो गई थी। जिसको लेकर रविवार देर शाम तक एनडीआरएफ की टीम द्वारा काफी खोजबीन की गई। सोमवार सुबह त्रिवेणीगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत जरैला हाठ चिलोनी धार के किनारे बच्चा का शव लोगों ने देखा, घटनास्थल से करीब 5 किलोमीटर दूर बच्चे का शव मिला। वहीं बच्चे के परिजनों को जानकारी मिली वही परजिनों द्वारा शव को अपने घर लाया एवं थाना पुलिस को जानकारी दी। मौक पर पहुंचे पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमास्टम के लिए सुपौल भेज दिया। बताया जाता है कि शनिवार की शाम हुलास पंचायत के नवटोल वार्ड नंबर 11 के निवासी अजय कामत के बेटे सत्यम कुमार अपने तीन अन्य साथियो...