भागलपुर, मई 2 -- सुपौल, वरीय संवाददाता। जिला कार्यक्रम पदाधिकारी ने एक पत्र जारी करते हुए विभिन्न चिन्हित स्कूलों के एचएम को एक पत्र भेजते हुए 25वीं तारीख तक हर हाल में प्रखंड अंतर्गत पद स्थापित एवं कार्यरत सभी शिक्षकों का समेकित अनुपस्थिति विवरण माह के 25वीं तारीख तक अनिवार्य रूप से कार्यालय में उपलब्ध कराना सुनिश्चित किया जाए। कहा कि शिक्षकों का अनुपस्थिति विवरण एक साथ नहीं भेज कर खंड-खंड में भुगतान हेतु भेजा जाता है। जिस कारण भुगतान करने में परेशानी होती है। जिस कारण तत्काल प्रभाव से वैसे शिक्षकों का अप्रैल 2025 का वेतनादि स्थगित किया जाता है। इसके अलावा पत्र में कहा कि वैसे चिन्हित एचएम 24 घंटे के भीतर अनुपस्थित शिक्षकों की विवरणी को उपलब्ध कराना सुनिश्चित करेंगे। कहा कि अनुपस्थिति विवरणी पत्र के आखिर में एचएम यह सुनिश्चित करें कि अब ...