सुपौल, अक्टूबर 25 -- सुपौल, एक संवाददाता। सदर प्रखंड के जगतपुर गांव में चित्रगुप्त पूजा के अवसर पर गुरुवार की देर शाम भजन - संगीत कार्यक्रम कलाकारों द्वारा मैथिली लोक गीत ,छठ गीतों आदि से श्रोताओं झूमते रहे । कार्यक्रम के दौरान भंडारा में जहां लोगों का शैलाब टूट पड़ा ,वहीं भजन संगीत के दौरान खासकर गायिका प्रियांशी वर्मा व नन्हीं गायिका कुमारी चांदनी ने मैथिली व छठ गीतों से उपस्थित श्रोताओं का दिल जीत लिया ।शुक्रवार को पूजा का विसर्जन कर किया गया। इससे पहले कार्यक्रम की शुरुआत गायक विभाष खां द्वारा गणेश वंदना की प्रस्तुति से की गई । कार्यक्रम में एक और जहां प्रियांशी वर्मा द्वारा भजन सामो पिया मोर रंग दे चुनरिया..... ,छठ गीतों में उगह हो सुरुज देव .... ,केलवा के पात पर ...., राजा जनकजी के बाग में अलबेला रघुवर आयो जी ......... ,जबकि वहीं नन...