सुपौल, अगस्त 12 -- सुपौल, हिन्दुस्तान संवाददाता। यदि आपके वाहन का ई-चालान कट चुका है और आपने अभी तक भुगतान नहीं किया है तो आप मुश्किल में पड़ सकते हैं। फिर हो सकता है कोर्ट से ही आपका वाहन छूट पाएगा। क्योंकि चालान का जुर्माना नहीं भरने वाले वाहन मालिकों के खिलाफ परिवहन विभाग सख्त रूख अख्तियार कर लिया है। जिला परिवहन विभाग के 749 वाहन मालिक 78 लाख 37 हजार 488 रुपये लेकर बैठे हैं। यह रकम विगत दिनों वाहन चेकिंग के दौरान वाहन मालिकों पर लगे जुर्माने से जुड़ी है। अधिकतम वाहन मालिक जुर्माने की रकम नहीं जमा कर रहे हैं। परिवहन विभाग ने समीक्षा के दौरान पेंडिंग चालान रखने वाले वाहन मालिकों से बकाया राशि जमा कराने के लिए नोटिस तामिला कराने तथा सख्ती बरतने का निर्देश दिया है। परिवहन विभाग ने चालान पेंडिंग रखने वाहन मालिकों पर सख्त रूप अपनाते हुए कार्र...