सुपौल, नवम्बर 5 -- सुपौल, हिन्दुस्तान संवाददाता। स्वास्थ्य केन्द्र में सुविधाओं के आधार पर होने वाले प्रमाणीकरण में जिले ने फिर से कामयाबी हासिल की है। इस बार आयुष्मान आरोग्य मंदिर के रूप में कार्यरत जिले के चार स्वास्थ्य केन्द्रों को एनक्यूएएस(नेशनल क्वालिटी एश्योरेंस स्टैंडर्ड) का सर्टिफिकेट मिला है। एचएससी के रूप में कार्यरत यह आयुष्मान आरोग्य मंदिर निर्मली के दिघिया, बसंतपुर के बैद्यनाथपुर, राघोपुर के दौलतपुर और किशनपुर के चौहट्टा है। चार स्वास्थ्य केन्द्रों को कुछ विशेष शर्तों के साथ राष्ट्रीय प्रमाणीकरण दिया गया है। प्रभारी डीपीएम बालकृष्ण चौधरी ने कहा कि आयुष्मान आरोग्य मंदिर गर्भवती महिलाओं की देखभाल, टीकाकरण, उच्च रक्तचाप और मधुमेह की जांच, टेली-परामर्श सेवाएं सहित व्यापक सेवाएं प्रदान कर रहे हैं। बेहतर सेवा प्रदान करने और मानक प...