भागलपुर, दिसम्बर 9 -- कुनौली, निज प्रतिनिधि। महादलित टोला से लेकर चारोधाम मंदिर तक जाने वाली सड़क काफी जर्जर हो गया हैं। इस होकर आने और जाने वाली वाहन चालकों की परेशानी बनी रहती है। सड़क की मरम्मत नहीं किये जाने से इस होकर बाइक, ट्रैक्टर सहित अन्य वाहनो को आने और जाने में काफी परेशानी होती हैं। सड़क के टूट जाने से इस सड़क होकर आवागमन करने में भी लोगों को काफी परेशानी होती हैं। ग्रामीणों ने जर्जर सड़क की मरम्मत कराने की मांग की है ताकि लोगों को आवागमन में सुविधा हो सके।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...