सुपौल, सितम्बर 19 -- जदिया/त्रिवेणीगंज, हिटी। जदिया थाना क्षेत्र के महोलिया गांव स्थित विश्वकर्मा चौक के पास गुरुवार की संध्या विश्वकर्मा पूजा मेला देखकर लौट रहे एक बाइकपर सवार चाचा-भतीजा ट्रैक्टर से टकराकर गंभीर रूप से घायल हो गए। जानकारी के अनुसार जदिया पंचायत के वार्ड संख्या 5 निवासी प्रकाश साह का पुत्र बिट्टू उर्फ विक्की कुमार (23 वर्ष) और दिलीप साह का पुत्र गौतम कुमार (23 वर्ष) महोलिया में आयोजित विश्वकर्मा पूजा मेला देखकर बाइक से घर लौट रहे थे। इसी दौरान तमकुलहा चौक से करीब दो किलोमीटर पहले खेत में जुताई कर रहा एक किसान अचानक ट्रैक्टर को तेज रफ्तार में सड़क पर ले आया। बाइक ट्रैक्टर के आगे के पहियों और लोहे के बंपर से टकरा गई जिससे दोनों युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे के बाद ट्रैक्टर चालक वाहन समेत फरार हो गया। घटना की सूचना स्थ...