सुपौल, नवम्बर 12 -- छातापुर, एक प्रतिनिधि। बिहार विधानसभा चुनाव के तहत मंगलवार को चाक चौबंध सुरक्षा व्यवस्था के बीच शुरू हुआ मतदान शांतिपूर्वक संपन्न हो गया। मतदान के साथ ही चुनावी मैदान में डटे 13 प्रत्याशियों के जीत या हार का फैसला ईभीएम में कैद हो गया है। प्रखंड के सभी 252 बूथों पर सुवह निर्धारित समय सात बजे माॅकपाल के बाद मतदान शुरू किया गया। ठंढ सुवह के बावजूद मतदान केंद्रों पर मतदाताओ की लंबी कतार लग गई। कतारबद्ध मतदाता अपनी बारी के इंतजार में घंटों तक खड़े रहे। मतदान करने के लिए मतदाताओ में उमंग और उत्साह का माहौल देखा गया। खासकर महिलाओ ने मतदान में बढ चढ़कर हिस्सा लिया और सरकार चुनने की खुशी सभी के चेहरे पर झलक रही थी। सुवह नौ बजे तक मतदान 12 प्रतिशत हुआ। जिसके बाद मतदान में तेजी आई और 11 बजे तक 35. 4 प्रतिशत दर्ज किया गया। वहीं अ...