सुपौल, अक्टूबर 9 -- पिपरा, एक प्रतिनिधि। विधानसभा चुनाव को लेकर चाक-चौबंद सुरक्षा व्यवस्था को पिपरा थाना प्रभारी राजेश कुमार झा के नेतृत्व में बुधवार को पुलिस ने सघन फ्लैग मार्च निकाला। यह फ्लैग मार्च अर्द्ध सैनिक बल द्वारा पिपरा समेत कई पंचायतों से गुजरते हुए सम्पन्न हुआ। पुलिस बल और अर्धसैनिक बलों की संयुक्त टुकड़ी ने पैदल मार्च कर आमजन को यह संदेश दिया कि चुनाव के दौरान किसी भी प्रकार की अशांति, अव्यवस्था या आचार संहिता उल्लंघन को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। थाना प्रभारी राजेश कुमार झा ने बताया कि यह फ्लैग मार्च लोगों में विश्वास बनाए रखने और असामाजिक तत्वों में भय पैदा करने के उद्देश्य से किया गया है। उन्होंने यह भी कहा कि प्रशासन निष्पक्ष और शांतिपूर्ण चुनाव सुनिश्चित करने के लिए पूरी तरह मुस्तैद है। लोगों ने पुलिस की इस पहल का स्वागत ...