सुपौल, नवम्बर 12 -- जदिया, निज संवाददाता। दूसरे और अंतिम चरण का विधानसभा चुनाव चाक चौबंद सुरक्षा व्यवस्था में उत्साह के साथ संपन्न हुआ। मंगलवार की सुबह पौ फटते ही बुथों पर मतदाताओं की लंबी लंबी कतार लग गई।जो देर शाम तक जारी रही। चुनाव में खासकर पहली बार मतदान करने पहुंचे वोटरों में अलग ही उत्साह देखा गया।इस मतदान में पुरुषों की अपेक्षा महिलाओं में ज्यादा दिलचस्पी देखी गई। हालांकि दोपहर में वोटिंग की रफ्तार थोड़ी धीमी रही, लेकिन सुबह और शाम में लगे कतारों से उत्साह का नजारा देखने को मिला। सुरक्षा व्यवस्था ऐसी कि "परिंदा भी पर ना मार सके"। संवेदनशील और अतिसंवेदनशील बुथों पर जहां अर्द्धसैनिक बल तैनात थे तो इसके अलावा शेष बुथों पर दूसरे प्रदेशों एवं अन्य जिलों से आए पुलिस कर्मी तैनात थे। हालांकि मतदान के शुरुआती दौर में बुथ संख्या 255 और 318 ...