भागलपुर, जनवरी 19 -- सरायगढ़, निज संवाददाता। प्रखंड क्षेत्र के चांदपीपर पैक्स मे चुनाव को लेकर प्रशासन द्वारा तैयारी पूरी कर ली गई है। प्रखंड निर्वाचि पदाधिकारी सह प्रभारी बीडीओ कशिश बख्शी ने बताया कि चांदपीपर पैक्स के निर्वाचन को लेकर अभ्यर्थियों की नामांकन 21 जनवरी एवं 22 जनवरी को 11बजे से लेकर 3 बजे तक प्रखंड कार्यालय सभागार भवन में होगा। नामांकन की समीक्षा संवीक्षा 24 जनवरी और 27 जनवरी को होगा। नाम वापसी और प्रतीक चिन्ह का आवंटन 29 जनवरी को किया जाएगा। मतदान 6 फरवरी को सुबह 7 बजे से लेकर शाम 4:30 बजे तक होगा। मतदान के समाप्ति के तुरंत बाद ही मतगणना भी प्रखंड कार्यालय सभागार भवन में किया जाएगा। उन्होंने बताया कि पैक्स निर्वाचन को लेकर तैयारी पूरी कर ली गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...