सुपौल, जनवरी 14 -- सुपौल, हिन्दुस्तान संवाददाता। चकला निर्मली वार्ड 7 में मंगलवार को गरीब और जरूरतमंदों के बीच मंगलवार को कंबल का वितरण किया गया। कार्यक्रम में मुख्य पार्षद राघवेंद्र झा, वार्ड पार्षद मनमन सिंह, भाजपा नेता डॉ. विजय शंकर चौधरी ने संयुक्त रूप से वार्ड के 250 गरीब और असहायों को कंबल दिया। मौके पर नगर परिषद के स्वच्छता प्रभारी विनय भूषण सिंह, शालू सिंह सहित कई गणमान्य लोग मौजूद रहे। कार्यक्रम के दौरान जरूरतमंद महिलाओं, बुजुर्गों और मजदूर वर्ग के लोगों को प्राथमिकता दी गई। कंबल पाकर लोगों के चेहरों पर राहत और खुशी साफ झलक रही थी। मुख्य पार्षद राघवेंद्र झा ने बताया कि नगर परिषद द्वारा ठंड को देखते हुए विशेष अभियान चलाया जा रहा है। इसी अभियान के तहत रविवार से नगर परिषद क्षेत्र के सभी 28 वार्डों में जरूरतमंदों के बीच कंबल का वितरण...