सुपौल, नवम्बर 16 -- सरायगढ़, निज संवाददाता। प्रखंड क्षेत्र के भपटियाही गांव में 9 नवंबर से 22 नवंबर तक चलने वाले कार्तिक पूर्णिमा मेला में रविवार को घोड़ा रेस प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। घोड़ा रेस प्रतियोगिता में सुपौल, मधुबनी, अररिया सहित अन्य जगहों के घोड़ा मालिकों ने भाग लिया। घोड़ा रेस अलग-अलग ग्रुपों में कराया गया। जिसमें सभी ग्रुप में प्रथम स्थान पाने वाले घोड़ा मालिकों को चांदी का सिक्का, द्वितीय स्थान पाने वाले घोड़ा मालिकों को मेडल और गमछा देकर सम्मानित किया गया। घोड़ा रेस में प्रथम स्थान पाने वाले मुरली पंचायत के सरपंच शनिचरा यादव के घुड़सवार बबलू यादव को और महुआ गांव के घुड़सवार दिनेश यादव चांदी का सिक्का जिप सदस्य गौतम कुमार, भपटियाही पंचायत के सरपंच विजय मंगरदैता, सुरेंद्र यादव सहित अन्य पंचायत जनप्रतिनिधि द्वारा सम्मानित क...