सुपौल, नवम्बर 12 -- सुपौल। महागठबंधन की ओर से दूसरी बार सुपौल विधानसभा सीट से चुनावी मैदान में उतरे कांग्रेस प्रत्याशी मिन्नत रहमानी ने सुबह जगने के बाद सबसे पहले घरवालों का आशीर्वाद लिया। फिर पार्टी कार्यकर्ताओं तथा आम लोगों से मुलाकात की। इस क्रम में उन्होंने चाय की चुस्की के साथ कार्यकर्ताओं तथा जनता जनार्दन से चुनावी चर्चा भी की। अपने आवास पर स्थित कार्यालय में उनसे मिलने आने वालों की लंबी कतार थी। हर कोई विधानसभा क्षेत्र के अलग-अलग इलाकों तथा बूथों पर हुए चुनाव का गुणा-भाग उन्हें समझा रहे थे। दोपहर में वह क्षेत्र में निकले और लोगों से मुलाकात भी की।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...