भागलपुर, मई 18 -- सुपौल। बिहार के विभिन्न सरकारी कार्यालयों में काम करनेवाले कार्यपालक सहायक ग्रेड-पे के हकदार हैं। बिहार विधान परिषद में निवेदन के माध्यम से एम एल सी डाॅ अजय कुमार सिंह ने यह मांग की है। उन्होंने कहा कि सचिवालय से लेकर ग्राम पंचायत स्तर के सरकारी कार्यालयों में कार्यपालक सहायक अल्प मानदेय पर अपने कर्त्तव्य का निर्वहन कर रहे हैं। विधान पार्षद डाॅ सिंह ने कहा कि ग्रेड-पे कार्यपालक सहायक का अधिकार है। विधान पार्षद की मांग पर सरकार ने जबाव दिया कि संविदा पर नियोजित कर्मियों के सेवा नियमितीकरण के लिए उच्च स्तरीय समिति का गठन स किया गया।मुख्य सचिव, बिहार की अध्यक्षता में बिहार प्रशासनिक सुधार मिशन सोसाइटी के शासी परिषद् द्वारा संविदा के आधार पर नियोजित आई टी प्रबंधक आई टी सहायक एवं कार्यपालक सहायक के मानदेय में वृद्धि की जाती ह...