भागलपुर, मई 2 -- त्रिवेणीगंज। ग्राहकों का कहना है कि विभिन्न बैंक 24 घंटे एटीएम सेवा देने का दावा करती है। इसके लिए बजावता शुल्क भी लिया जाता है, लेकिन ग्राहकों की सुविधा से कोई मतलब नहीं रह गया है। यही नहीं अधिकांश एटीएम में एसी लगे हैं लेकिन खराब हैं तो कुछ एटीएम के गेट भी टूटे हुए हैं।प्रावधान के मुताबिक एटीएम कक्ष का दरवाजा बंद रहना चाहिए, एक बार में एक ही व्यक्ति का प्रवेश होना चाहिए। इसके अलावा गार्ड की तैनाती होनी चाहिए तो हेलमेट पहनकर कोई एटीएम कक्ष में ना जाएं लेकिन एटीएम में इस नियम का पालन नहीं हो रहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...