सुपौल, नवम्बर 17 -- पिपरा, एक संवाददाता। थाना क्षेत्र अंतर्गत थुमहा में एक बाइक पर सवार तीन बदमाशों ने ग्रामीण चिकित्सक की स्कूटी रोककर उसके साथ मारपीट की और लूटपाट की घटना को अंजाम दिया है। जब तक लोग कुछ समझ पाते तब तक सभी अज्ञात लोग वहां से फरार हो गए। मौके पर मौजूद लोगों ने घायल को पिपरा सीएचसी में भर्ती कराया, जहां उसका इलाज चल रहा है। इस बाबत ग्रामीण चिकित्सक कुंदन कुमार ने बताया रोज की तरह सोमवार को भी त्रिवेणीगंज से सुपौल कोर्ट जा रहे थे। इसी दौरान लिटियाही के समीप एक बाइक पर तीन लोग सवार होकर पीछा किया। जबरन गाड़ी रुकवाई और रुकते ही लूटपाट करने लगे। बैग छीन लिया, जिसमे कोर्ट के कई कागजात और भारत सरकार के द्वारा प्राप्त आईडी कार्ड सहित बैग में रखे करीब 10 हजार रुपये भी थे। विरोध करने पर रॉड से हमला कर दिया। हंगामा सुनकर वहां ग्रामी...