सुपौल, नवम्बर 4 -- सुपौल, हिन्दुस्तान संवाददाता। बिहार स्वास्थ्य विभाग द्वारा नव नियुक्त सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारियों (सीएचओ) के लिए एक उन्मुखीकरण कार्यशाला का आयोजन किया गया। मंगलवार को सदर अस्पताल के सभागार में सीएस उॉ. ललन ठाकुर और प्रभारी डीपीएम बालकृष्ण चौधरी ने संयुक्त रूप से 12 तरह के स्वास्थ्य सुविधाओं के बारे में विस्तार से जानकारी दी। सीएस डॉ. ललन ठाकुर ने प्रारंभिक प्रशिक्षण पर ज़ोर दिया गया था। कहा कि इस कार्यशाला का उद्देश्य उन्हें स्वास्थ्य कार्यक्रमों को ज़मीनी स्तर पर लागू करने और एएनएम और आशा कार्यकर्ताओं के साथ समन्वय स्थापित करने के लिए तैयार करना है। उन्होंने बताया कि सुदूर ग्रामीण क्षेत्रों के निवासियों की सेहत को बेहतर बनाने के लिए कार्यशाला रखा गया है। कार्यशाला के दौरान स्वास्थ्य कार्यक्रमों को प्रभावी ढंग से लाग...