भागलपुर, सितम्बर 15 -- सुपौल, वरीय संवाददाता सनातन हिंदू धर्म में गौ माता ही चारों धाम हैं। जिसने इनकी सेवा कर ली, मानो उसने चारों धाम का तीर्थ कर लिया। गौ माता की सेवा से मानव जीवन में सबकुछ संभव है। सुख-समृद्धि व यश-वैभव व सौंदर्य सबकुछ गौ सेवा से संभव है। उक्त बातें जिला मुख्यालय स्थित श्रीराधाकृष्ण ठाकुरबाड़ी में सोमवार को जगद्गुरु शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वतीजी महाराज ने कहीं। दरअसल, वे गौ मतदाता संकल्प यात्रा के क्रम में सुपौल पहुंचे थे। इस दौरान उन्होंने कहा कि लोगों को भ्रम हो जाता है कि वह गाय का पालन-पोषण कर रहे हैं, जबकि ऐसा वास्तव में है नहीं। हम गाय को नहीं बल्कि गाय हमें पालती है। गाय को भारत देश में माता का दर्जा प्राप्त है और कोई भी संतान माता को नहीं पालता बल्कि माता अपनी संतान को पालती है। उन्होंने सरकारी ...