सुपौल, अक्टूबर 5 -- प्रतापगंज, निज प्रतिनिधि। प्रखंड की गोविंदपुर पंचायत में करोडों की लागत से नवनिर्मित पंचायत सरकार भवन का लोकार्पण मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा 1 अक्टूबर को किया गया। इस मौके पर मुख्यमंत्री ने तीन पंचायतों में ग्रामीण समाज की आवश्यकता को देखते हुए विवाह मंडप भवन निर्माण के लिए वर्चुअल शिलान्यास भी किया। मुख्यमंत्री द्वारा गोविंदपुर पंचायत के पंचायत सरकार भवन का लोकार्पण के बाद स्थानीयस्तर पर पंचायतवासियों की उपस्थिति में पंचायत की मुखिया इंदू देवी ने भवन का उदघाटन फीता काटकर किया। इस मौके पर मुखिया ने सरकार द्वारा हर पंचायत में पंचायत सरकार भवन बनाने के उद्देश्य पर प्रकाश डालते हुए बताया कि इसका मुख्य उद्देश्य स्थानीय प्रशासन को नागरिकों के करीब लाना और उनको सरकार द्वारा दी जाने वाली सेवाओं को एक हीं छत के नीचे उपलब्ध...