सुपौल, फरवरी 28 -- किशनपुर, एक संवाददाता। मौजहा पंचायत में कोसी पुल के पास मंगलवार की रात गोली कांड की घटना में घायल सुशांत के पिता के आवेदन पर पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है। इसमें तीन युवकों को नामजद किया गया है। दुबियाही पंचायत के वार्ड 13 दीघिया निवासी संजय कुमार यादव ने थाना में दिए आवेदन में कहा है कि 25 फरवरी को सुशांत कुमार अपने चचेरे भाई आशीष कुमार के साथ बाइक से एक शादी समारोह में गया था। शादी समारोह में शामिल होकर दोनों बाइक से रात लगभग दस बजे घर आ रहे थे। इसी दौरान रास्ते में मौजहा स्थित दुर्गा मंदिर के पास तीन युवकों ने आशीष की गाड़ी को सड़क पर रोक लिया और प्रदीप कुमार को सुकमारपुर ले जाने को कहा। इसके बाद एक ही बाइक पर आशीष, सुशांत और प्रदीप बैठक कर वहां से चल दिए। मौजहा कोसी पुल के पास पहुंचने पर बाइक सवार गुरूदेव कुमार और शिवक...