भागलपुर, अक्टूबर 4 -- निर्मली । एक संवाददाता 4 अक्टूबर 2025: गोरखपुर से सिलीगुड़ी तक बनने वाले 568 किलोमीटर लंबे छह लेन एक्सप्रेसवे को हरी झंडी मिलने के बाद जमीन अधिग्रहण की प्रक्रिया शुरू हो गई है। निर्मली प्रखंड क्षेत्र इस परियोजना के तहत आने वाले प्रमुख मार्गों में से एक है।निर्मली अंचलाधिकारी विजय प्रताप ने शनिवार को डगमारा और सिकरहट्टा मौजा में भूमि सर्वेक्षण का निरीक्षण किया। इस दौरान डगमारा मौजा में लगभग 13 एकड़ और सिकरहट्टा में लगभग 64 एकड़ जमीन का सर्वेक्षण किया गया। सर्वेक्षण का उद्देश्य भूमि अधिग्रहण के लिए सही रिकॉर्ड तैयार करना और प्रभावित किसानों तथा जमीन मालिकों को उचित मुआवजा सुनिश्चित करना है।अंचलाधिकारी ने बताया कि सर्वेक्षण पूरी पारदर्शिता और प्रशासनिक मानक के तहत किया जा रहा है। उन्होंने कहा, "हमारा प्रयास है कि हर भूम...