भागलपुर, अक्टूबर 6 -- भारतमाला परियोजना के तहत बन रहे बकौर भेजा पुल के पास रविवार शाम की घटना नाव मालिक सहित दो नाविक थे उसमें सवार, दूसरे नाव से रेस्क्यू कर निकाला गया बाहर सुपौल, हिन्दुस्तान संवाददाता सुपौल जिले के सदर प्रखंड के गोपालपुर सिरे में रविवार शाम एक नाव कोसी की तेज धारा की चपेट में आकर पुल से टकरा गया। गनीमत रही कि उसमें सवार तीन लोग पुल से लटककर अपनी जान बचाने में सफल रहे। बाद में दूसरे नाव नाविक वहां पहुंचे और फंसे लोगों को बाहर निकाला। स्थानीय राजेश कुमार मंडल ने बताया कि कोसी के अचानक उफानाने के बाद दूसरे छोर पर कुछ ग्रामीण फंस गये। उसे सुरक्षित लाने के लिए नंदकिशोर मंडल की नाव को नाविक सुमन ठाकुर और सत्यनारायण मंडल गये। एक ट्रिप में करीब 10 से 12 लोगों को लेकर आया था। दूसरे ट्रिप जाने के समय ही नदी की तेज धारा की चपेट मे...