सुपौल, सितम्बर 25 -- प्रतापगंज, निजप्रतिनिधि। दो थानों के बीच गैंगरेप घटनास्थल विवाद को लेकर बना असमंजस आखिरकार छः दिनों के बाद पीड़िता द्वार बुधवार को थानाध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार सहित वरीय पुलिस पदाधिकारी इंस्पेक्टर अनुप्रिया के साथ घटनास्थल पर पहूंचकर बताने पर पीओ की पहचान कर ली गई है। पुलिस पदाधिकारियों के साथ पीड़िता पहले उस स्थान पर पहंची जहां आर्केस्ट्रा का कार्यक्रम किया गया था। उसके बाद पीड़िता कार्यक्रम स्थल से 500 मीटर दूर एक सुनसान जगह पर पुलिस को लेकर गयी। जहां पीड़िता ने बताया कि इसी स्थान पर तीन युवकों ने बारी बारी से मेरे साथ बलात्कार किया था। वरीय पुलिस पदाधिकारी ने भी माना कि मनचले युवकों द्वारा जिस पलार की झाडी में नर्तकी के साथ गैंगरेप किया गया वह स्थान ललितग्राम थाना क्षेत्र का है। हालांकि इस दौरान ललितग्राम पुलिस घटनास्थल ...