सुपौल, जनवरी 19 -- सुपौल, हिन्दुस्तान संवाददाता। वीरपुर में सोमवार को देशभक्ति का अनोखा दृश्य देखने को मिला, जब एसएसबी 45वीं बटालियन द्वारा केंद्रीय विद्यालय, बीरपुर में "वंदे मातरम" की 150वीं स्मृति दिवस समारोह (चरणझ्रकक) का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का नेतृत्व कमांडेंट गौरव सिंह ने किया। समारोह में एसएसबी के अधिकारी, जवान, शिक्षक और बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएँ मौजूद रहे। कार्यक्रम की शुरुआत राष्ट्रीय गीत "वंदे मातरम्" के सामूहिक गायन से हुई, जिससे पूरा परिसर देशभक्ति के रंग में रंग गया। कमांडेंट गौरव सिंह ने अपने संबोधन में कहा कि "वंदे मातरम्" की रचना बंकिमचंद्र चट्टोपाध्याय ने 7 नवंबर 1875 को की थी और यह गीत स्वतंत्रता संग्राम के दौरान राष्ट्रवाद का सबसे सशक्त स्वर बना। उन्होंने बताया कि 1896 में रवींद्रनाथ टैगोर ने कांग्रेस अधिवेशन...