सुपौल, सितम्बर 17 -- सुपौल, रवि कुमार। जिले के ग्राम पंचायत कार्यालयों में स्थित लोक सेवाओं का अधिकार (आरटीपीएस) केंद्रों पर पदस्थ कार्यपालक सहायकों को अब कहीं अन्यत्र प्रतिनियुक्ति नहीं की जा सकेगी। उन्हें हर हाल में अपने कार्यालयों के माध्यम से लोगों को दी जाने वाली कुल 44 प्रकार की सेवा मुहैया कराना है। इस बाबत पंचायती राज विभाग के के सचिव मनोज कुमार ने निर्देश जारी किया है। इसके तहत सुपौल जिले के 181 समेत पूरे प्रदेश के कुल 8463 ग्राम पंचायत कार्यालयों में काम कर रहे कार्यपालक सहायकों की प्रतिनियुक्ति नहीं की जानी है। दरअसल, विभागीय समीक्षा के क्रम में राज्य मुख्यालय ने यह पाया है कि जिला-अनुमंडल या फिर प्रखंड स्तर से आदेश निर्गत कर ग्राम पंचायत में पदस्थ कार्यपालक सहायकों को जिला-अनुमंडल या फिर प्रखंड से संबंधित अन्य कार्यों के लिए अ...