सुपौल, नवम्बर 13 -- छातापुर, एक प्रतिनिधि। छातापुर प्रखंड मुख्यालय समेत क्षेत्र के कई गांवों में महीनों से नालियों की सफाई नहीं हुई है। इसके साथ ही कई जगहों पर अधूरा नाले का निर्माण और उन्हें उपयोग के लिए चालू कर देना भी है। वहीं कई स्थानों पर जल जमाव भी है। जिससे गंदगी फैल रही है। जलजमाव के कारण मच्छरों की भरमार हो गई है । जिसके काटने से लोग बीमार पड़ रहे है। जानकारों की माने तो मच्छरों के काटने से डेंगू-मलेरिया जैसी बीमारिय फैलने का खतरा बढ़ जाता है। स्थानीय राम टहल भगत, बिनोद सिंह, सुभाष कुमार, राजेश जैन, लच्छो ठाकुर, रघुनंदन पासवान, मोना साह ने पंचायत और प्रखंड प्रशासन समेत स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों से मच्छरों के रोकथाम के निमित शीघ्र कार्रवाई की मांग की गई है। लोगों ने डीडीटी छिड़काव समेत फागिंग करवाने की मांग रखी है। इस बाबत सीए...