सुपौल, सितम्बर 14 -- सुपौल, हिन्दुस्तान संवाददाता। मानसून की मेहरबानी से शनिवार को हुई झमाझम बारिश के बाद शहर के कई इलाकों में जलजामव हो गया था। हालांकि रविवार को अधिकांश इलाकों से पानी की निकासी हो गई लेकिन कुछ इलाकों में अभी भी बारिश के बाद नाला का गंदा पानी सड़कों पर बह रहा है। इस बीच गांधी मैदान में नगर परिषद ने पानी निकासी के लिए रविवार को सुबह से अपनी पूरी ताकत झोंक दी। दो-दो पंपसेट के अलावा चार-चार सिसफुट टैंक लगाकर दिनभर जमे पानी को निकालने की जद्दोजेहद चलता रहा। मुख्य पार्षद राघवेन्द्र झा राघव स्वयं इसकी मॉनिटरिंग कर रहे थे और नगर परिषद के कर्मचारियों से पल-पल की अपडेट भी लेते रहे। रविवार शाम तक गांधी मैदान से जमा पानी निकलते ही कई इलाकों का जमा पानी भी नाला से निकला शुरू हुआ तब जाकर शहरवासियों ने राहत की सांस ली। वहीं रविवार को स...