सुपौल, अक्टूबर 5 -- सुपौल, हिन्दुस्तान संवाददाता। शहर में बीते शुक्रवार से ही रुक-रुक कर लगातार हो रही बारिश के कारण पूरे शहर में जलजमाव हो गया है। मुख्य इलाकों से लेकर गली-मोहल्ले में पानी भर गया है। दो और तीन अक्टूबर को हुई बारिश के कारण नगर परिषद के छोटे-बड़े नाले पहले से ही लबालब भरे थे, जो शनिवार दोपहर की बारिश के बाद उफना गए। इससे जलजमाव वाले इलाकों में स्थिति नारकीय हो गई है। आलम यह है कि पहले से डूबी सड़कों पर जलजमाव का दायरा बढ़ रहा है। शनिवार दोपहर को हुई बारिश के कारण अधिकतर इलाकों के घरों और दुकानों में पानी घुस गया। इससे शहर का कोना-कोना पानी में डूब गया है। यहां तक कि आला अधिकारियों के दफ्तर और समाहरणालय परिसर भी जलजमाव से अछूते नहीं रहे। सबसे खराब स्थिति अस्पताल परिसर, जजेज कॉलोनी, सदर थाना परिसर, विद्यापुरी, वार्ड 14 और वार्ड...