भागलपुर, जून 9 -- छातापुर,एक प्रतिनिधि छातापुर में बीते चार दिनों से भीषण गर्मी पड़ रही है। उमस भरी गर्मी ने लोगों का जीना मुहाल कर दिया है। इस बीच बिजली की आंख मिचौली भी कायम रही। जिस कारण लोगों के लिए हांथ पंखा ही सहारा बना दिखा। हालांकि रविवार की रात से सोमवार की शाम तक बिजली की आपूर्ति सही रहने से लोगों ने भीषण गर्मी रहने के बाबजूद राहत की सांस ली। उपभोक्ता दीपक कुमार, संजय कुमार, जटा शंकर, उमा देवी, महेंद्र शर्मा समेत स्थानीय लोगों ने कहा की गर्मी में बिजली की।कटौती बिजली वालों की नियति सी बन गई है। लेकिन इस बीच लगभग 24 घंटे के अंतराल में छातापुर स्थित पीएसएस से बिजली की बेहतर सुविधा तत्काल प्रदान की जा रही है। जिस कारण लोग छत पंखे के नीचे भी बैठकर गर्मी से राहत पा लेते है। लोगों ने कहा की बिजली कंपनी को गर्मी में बिजली की बेहतर सुवि...