भागलपुर, अप्रैल 27 -- त्रिवेणीगंज, निज संवाददाता । गर्मी बढ़ने से शहर के बाजारों में ठंडक पहुंचाने वाले इलेक्ट्रॉनिक उत्पादों की बिक्री में तेजी आ गई है। पंखे, कूलर, फ्रिज और एयर कंडीशनर जैसे उत्पादों की बिक्री में तेजी आ गई है। जहां शहर के इलैक्ट्रोनिक प्रतिष्ठान एयर कंडीशनर बेच रहे हैं, वहीं पंखों की भी अच्छी-खासी मांग बाजारों में बनी हुई है। बाजार में ग्राहकों को आकर्षित करने के लिए दुकानदारों ने स्पेशल समर सेल की भी शुरुआत की है। इसमें ईएमआई, जीरो डाउन पेमेंट, आसान फाइनेंसिंग विकल्प, 5 से 15 प्रतिशत तक का कैशबैक जैसी सुविधाएं उपलब्ध कराई जा रही हैं। शहर के दुकानदारों ने बताया कि आगे गर्मी और बढ़ने की संभावना है, जिसके लिए पर्याप्त मात्रा में पंखे , कूलर, फ्रिज आदि का आर्डर दिया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट...