सुपौल, अगस्त 18 -- जदिया, निज संवाददाता। घर के इकलौते कमाऊ चिराग सुबोध के बुझ जाने के बाद परिजनों पर दुखों का पहाड़ टुट गया है। परिजन इस हृदयविदारक गम से उबर नहीं पा रहे हैं। ममतामई मां मसोमात माधुरी और पत्नी ज्योति के आंखों से नींद घटना के बाद से ही उड़ चुकी है।गम के साए में डुब चुके इन परिजनों को अंदर ही अंदर एक ही सवाल कौंध रहा है कि आखिर क्यों कर दी बदमाशों ने सुबोध की हत्या? हालांकि पत्नी के बयान पर दर्ज हुए केस में बताया गया है कि सुबोध बदमाशों के शिकार होने से चंद मिनट पहले कान में लगे ब्लूटूथ के जरिए अपनी पत्नी से बात करते हुए घर की तरफ बढ़ ही रहा था कि उसे बदमाशों ने घेर लिया था। किंतु चंद सेकेंड बाद बदमाशों ने मोबाइल छीन कर डिस्कनेक्ट कर दिया जो बाद में घटनास्थल पर शव से थोड़ी दूरी में सड़क पर बरामद किया गया। सूत्रों की मानें तो सुबो...