सुपौल, जनवरी 15 -- छातापुर, एक प्रतिनिधि। प्रखंड मुख्यालय स्थित ई.किसान भवन सभागार में गुरुवार को गणतंत्र दिवस के आयोजन को लेकर बैठक हुई। प्रखंड प्रमुख आशिया देवी की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में बीडीओ डा. राकेश गुप्ता, आरडीओ प्रवीण कुमार, बीएओ कुंदन कुमार, सहायक थानाध्यक्ष पुअनि संदीप कुमार, उपप्रमुख संजय कुमार, प्रमुख प्रतिनिधि अजय कुमार सरदार के अलावे जनप्रतिनिधि, गणमान्य सहित कई संस्थानों के प्रतिनिधि शामिल हुए। बैठक के दौरान गणतंत्र दिवस को होने वाले झंडोत्तोलन समारोह के संदर्भ में विस्तार चर्चा हुई। चर्चा के दौरान उपस्थित जनों से समारोह को सफल बनाने के लिए कई सुझाव व प्रस्ताव लिये गये। बैठक में बीडीओ ने सभी से झंडोत्तोलन समारोह में गरिमामयी उपस्थिति दर्ज कराने का अनुरोध किया। इसके साथ ही ध्वजारोहण के समय सारिणी बैठक में तय हुई। बताय...