सुपौल, जनवरी 19 -- सुपौल, एक संवाददाता। जिला में गणतंत्र दिवस के मुख्य समारोह का आयोजन को लेकर गांधी मैदान में गणतंत्र दिवस के मुख्य आयोजन स्थल के तैयारी का जायजा सदर अनुमंडल पदाधिकारी इंद्रवीर कुमार एवं अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी शिवेंद्र कुमार अनुभवी के द्वारा लिया गया। निरीक्षण के क्रम में एसडीएम एवं अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी एसडीपीओ द्वारा पूरे गांधी मैदान का भ्रमण किया गया तथा संबंधित विभागों को गांधी मैदान को ससमय मुख्य समारोह हेतु तैयार करने हेतु आवश्यक निर्देश दिए गए। गांधी मैदान के मुख्य समारोह स्थल पर स्थित मंच की मरम्मती व रंग रोगन की आवश्यकता महसूस की गई । एसडीएम द्वारा उपस्थित भवन निर्माण विभाग के सहायक अभियंता को आवश्यकतानुसार मरम्मती व रंग रोगन करने का निर्देश दिया गया साथ ही मुख्य कार्यक्रम स्थल के बैरिकेडिंग का भी निर्देश भवन ...