सुपौल, दिसम्बर 12 -- सुपौल, एक संवाददाता । सदर प्रखंड के गढ़बरुआरी रेलवे स्टेशन परिसर में गुरुवार को मुख्य अतिथि मुख्य वाणिज्य निरीक्षक (सीसीआई) संजय कुमार की उपस्थिति में यात्री परामर्शदात्री समिति के अधिकारी व सदस्यों की बैठक आयोजित की गई ,जिसकी अध्यक्षता स्टेशन अधीक्षक सुनील कुमार चौहान द्वारा किया गया । कार्यक्रम में एससीसी सदस्य सह जिप सदस्य कुमार रजनीश सिंह, मनोज कुमार पाठक ,दिनेश राम तथा जयवीर कुमार द्वारा स्टेशन से जुड़े महत्वपूर्ण जनसुविधाओं हेतु प्रस्ताव रखा ,जिसमें आधुनिक तरीके से जीर्णोद्धार कार्य करते प्लेटफार्म नंबर एक एवं दो पर पुरुष व महिलाओं के लिए शौचालय का निर्माण ,सर्कुलेटिंग एरिया का सौंदर्यीकरण,फुट ओवर ब्रिज, कंप्यूटराइज्ड रिजर्वेशन काउंटर , सुरक्षा के लिए सीसीटीवी कैमरा,गाड़ी संख्या 15565/15566 व 13213/13214 (वैशाली...