सुपौल, अगस्त 15 -- सुपौल, वरीय संवाददाता। डीएम सावन कुमार ने अपने कार्यालय वेश्म में गुरुवार को मनरेगा योजना की समीक्षा बैठक की। बैठक में डीएम ने मनरेगा के तहत विभिन्न कार्यों की प्रगति की प्रखंडवार समीक्षा की। मनरेगा के तहत मानव दिवस सृजन की समीक्षा के क्रम में प्रखंड राघोपुर, सरायगढ़-भपटियाही एवं पिपरा की उपलब्धि लक्ष्य से कम रहने के कारण प्रखंडों के कार्यक्रम पदाधिकारी को लक्ष्य के अनुरूप मानव दिवस सृजन का निर्देश दिया। मानव दिवस सृजन में अनुसूचित जाति एवं जनजाति परिवारों की उपलब्धि मानक के अनुरूप प्राप्त करने को कहा गया। समीक्षा के क्रम में मनरेगा के तहत आधार सीडिंग ऑल एवं एक्टिव में मनरेगा मजदूरों का शत-प्रतिशत एबीपीएस का निर्देश भी डीएम ने दिया। वहीं मनरेगा के तहत ग्राम पंचायतों में बन रहे खेल मैदान निर्माण कार्य की प्रगति की समीक्ष...