सुपौल, नवम्बर 19 -- किशनपुर, एक संवाददाता। प्रखंड परिसर स्थित खेल मैदान में कराए जा रहे प्रखंड सह अंचल कार्यालय भवन निर्माण को लेकर स्थानीय युवाओं ने कैंडल मार्च निकालकर विरोध जताया। मंगलवार के शाम काफी संख्यां में स्थानीय युवाओं ने प्रखंड सह अंचल कार्यालय भवन निर्माण के विरोध में कैंडल मार्च निकालकर जिला प्रशासन का ध्यान आकर्षित किया है। जहां निकाले गए कैंडल मार्च की शुरुआत प्रखंड परिसर स्थित मैदान से की गई। जहां स्थानीय युवाओं ने हाथों में मोमबत्ती लेकर शांतिपूर्ण तरीके से विरोध जताया। मार्च के दौरान बीडीओ, सीओ और जिला प्रशासन के विरोध में नारेबाजी की गई। प्रदर्शन कर रहे युवाओं का कहना था कि खेल मैदान पर वर्षों से स्थानीय खिलाड़ियों के अभ्यास व प्रतियोगिताओं के तैयारी का केंद्र रहा है। लेकिन अब उसी मैदान पर सरकारी भवन बनाने से खेल गतिवि...