सुपौल, नवम्बर 30 -- सुपौल, वरीय संवाददाता। जिले में खेलो इंडिया अस्मिता बालिका एथलेटिक्स लीग के आयोजन की तैयारी पूरी कर ली गई है। इसका आयोजन रविवार को स्थानीय आउटडोर स्टेडियम में होगा। यह आयोजन भारत सरकार के युवा एवं खेल मंत्रालय तथा भारतीय खेल प्राधिकरण नई दिल्ली की ओर से प्रायोजित तथा भारतीय एथलेटिक्स महासंघ एवं बिहार एथलेटिक्स संघ के तत्वावधान में सुपौल जिला एथलेटिक्स एसोसिएशन करा रहा है। इस बाबत जिला एथलेटिक्स एसोसिएशन के सचिव सर्वेश कुमार झा ने बताया कि इस तरह का आयोजन जिले में पहली बार हो रहा है। प्रतियोगिता में सिर्फ अंडर 14 एवं अंडर 16 वर्ष के बालिका खिलाड़ी ही हिस्सा ले सकेंगे। अंडर 14 वर्ष में ट्रायथलॉन ए ग्रुप (60 मीटर रेस, लंबी कूद एवं ऊंची कूद), ट्रायथलॉन बी( 60 मीटर रेस, बॉल थ्रो एवं लंबी कूद),ट्रायथलॉन सी(60मीटर रेस, 600 मी...