सुपौल, सितम्बर 23 -- त्रिवेणीगंज, निज प्रतिनिधि। प्रखंड क्षेत्र मे इस सीजन की खेती को लेकर खाद की मांग लगातार बढ़ रही है। किसानों का कहना है कि बाजार में खाद उपलब्ध तो है, लेकिन हर जगह स्थिति समान नहीं है। कई किसानों ने शिकायत की कि खाद उचित मूल्य पर उपलब्धता नहीं है। यूरिया कालाबजारी में 400 से 500 रुपए में बिकती है।जबकि डीएपी 1700 रुपये बेग मिल रहा है। बाजार से मिली जानकारी के अनुसार, यूरिया और डीएपी की कीमत सरकारी दर से थोड़ी अधिक वसूले जाने की चर्चा है। बिगत 30 अगस्त को ही यूरिया की कीमत 650 रुपये लेने की शिकायत पर सदर एसडीएम ने छपेमारी कर 54 बेग यूरिया जब्त कर केस दर्ज कराया था। किसान दीपनारायण यादव का कहना है किखाद दुकानदार मनमाना कीमत वसूली रहे हैं व कैशमेमो नही देते हैं। खाद लेने छोटे किसानों को दुकान-दुकान भटकना पड़ रहा है। वहीं किस...