सुपौल, नवम्बर 12 -- सुपौल, हिन्दुस्तान संवाददाता। जिले के सभी पांच विधानसभा क्षेत्रों में मतदान होने के बाद बीएसएस कॉलेजस्थित स्ट्रांग रूम में ईवीएम और वीवीपैट मशीन कड़ी सुरक्षा में रखा गया है। ईवीएम जमा करने का काम देर रात तक चला। यहीं पर 12 नवंबर को मतगणना के दौरान इन्हें निकाला जाएगा। ईवीएम की सुरक्षा में अर्धसैनिक बलों की तैनाती की गई है। मतदान खत्म होने के बाद मंगलवार देरशाम से ही बीएसएस कॉलेज स्थित स्ट्रांग रूम में ईवीएम और वीवीपैट मशीन जमा करने की होड़ रही। इसी परिसर में ही मतदान से संबंधित कागजात लिफाफे में सील किया गया। इसके बाद स्ट्रांग रूम के पास विधानसभावार और मतदान केंद्रवार बने टेबल पर कतार में कर्मचारी खड़े हो गये। ईवीएम, वीवीपैट और संबंधित कागजात जमा करने के बाद मतदान कर्मियों ने राहत की सांस ली। सबसे पहले शहरी क्षेत्र के विध...