सुपौल, नवम्बर 13 -- भीमपुर, एक संवाददाता। क्षेत्र में हुई लगातार बारिश बाद जलजमाव वाले स्थानों पर मच्छरों का प्रकोप तेजी से फैल रहा है। जहां फैल रहे मच्छरों का आतंक इतना फैल गया है कि वे अब दिन के उजाले में लोगों को काट उन्हें बीमारी का शिकार बना रहे है। क्षेत्र में फैल रहे जहरीले मच्छरों के आतंक से लोग परेशान हो रहे हैं। लोगों ने बताया कि जहरीले मच्छरों के काटने से लोग मलेरिया डेंगू जैसी गंभीर बीमारियों का सामना कर अपना ईलाज कर रहे है। क्षेत्र में फैल रहे मच्छरों के रोकथाम के लिए मुख्यालय सहित क्षेत्र के ग्रामीणों ने जलजमाव वाले क्षेत्र में डीडीटी सहित बिलीचिंग छिड़काव कराए जाने की मांग प्रशासन से की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...