सुपौल, नवम्बर 22 -- किशनपुर, एक संवाददाता। प्रखंड के शिवपुरी पंचायत अंतर्गत थरबिट्टा रिक्शा स्टैंड के पास स्थित वर्षों पुराना पुल अब पूरी तरह जर्जर होकर खतरनाक स्थिति में पहुंच गया है। यह पुल क्षेत्र के हजारों लोगों की दैनिक आवाजाही का एकमात्र मार्ग है, लेकिन रोजाना इसकी टूट-फूट और धंसान के बीच से गुजरना लोगों की मजबूरी बन गई है। पुल की दयनीय स्थिति से हर पल बड़ा हादसा होने की आशंका बनी रहती है।स्थानीय निवासियों ने बताया कि वर्ष 2007 में निर्मित यह पुल शुरुआती कुछ वर्षों तक ठीक-ठाक रहा, लेकिन भारी वाहनों के निरंतर आवागमन, जल दबाव और देखरेख के अभाव के चलते इसकी हालत बिगड़ती चली गई। स्थिति अब इतनी खराब हो चुकी है कि पुल का दक्षिणी हिस्सा पानी के तेज बहाव से पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो चुका है। जिस स्थान से लोग रोजाना गुजरते हैं, , जिससे आवागमन ...