सुपौल, नवम्बर 30 -- सुपौल, एक प्रतिनिधि। क्रीड़ा भारती जिला कार्यकारिणी की बैठक रविवार को मुकुंद अग्रवाल की अध्यक्षता में संपन्न हुई। बैठक में प्रांत मंत्री अमित ठाकुर ने बताया कि प्रांत के सभी 22 जिलों में कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा । उन्होंने कहा कि स्वदेशी खेल की यह विधा बहुत प्रचलित और ग्रामीण स्तर पर खेला जाने वाला खेल है जो बहुत कम खर्च में ही आयोजित होते हैं। कबड्डी का वातावरण संपूर्ण देश में बने इसलिए क्रीड़ा भारती ने हर जिले में पूरे महीने कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन करने का निर्णय लिया है। इसको लेकर सभी टीमों का रजिस्ट्रेशन ऐप द्वारा किया जाएगा । इस अवसर पर केन्द्र द्वारा भेजे गए खेल कबड्डी खेल पुस्तक का विमोचन सभी मंचस्थ अधिकारियों द्वारा किया गया। प्रांत कार्यालय प्रमुख रामावतार मेहता ने बताया कि प्रांत के सभी क्री...