सुपौल, जनवरी 22 -- सुपौल, हिन्दुस्तान संवाददाता। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद नगर इकाई निर्मली के तत्वावधान में राष्ट्रीय युवा दिवस पखवाड़ा कार्यक्रम के तहत आयोजित सात दिवसीय क्रिकेट महाकुंभ का बुधवार को भव्य समापन हुआ। 14 जनवरी से 21 जनवरी तक चले इस टूर्नामेंट ने पूरे क्षेत्र में खेल का उत्साह भर दिया। फाइनल मुकाबले में ललन इलेवन मुसरनिया ने दमदार प्रदर्शन करते हुए परीकोच इलेवन को 35 रनों से पराजित कर खिताब अपने नाम किया। फाइनल मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए ललन इलेवन मुसरनिया की टीम ने निर्धारित 20 ओवर में 9 विकेट खोकर 205 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया। टीम की आक्रामक बल्लेबाजी के सामने परीकोच इलेवन के गेंदबाज बेबस नजर आए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी परीकोच इलेवन की टीम ने संघर्ष तो किया, लेकिन पूरी टीम 20 ओवर में 169 रन ही बना सकी ...