सुपौल, जनवरी 21 -- राघोपुर, एक प्रतिनिधि। घने कोहरे के कारण बुधवार सुबह एनएच 106 पर राघोपुर थाना के पास भीषण सड़क हादसा हो गया। सुबह करीब सात बजे सीएनजी टेंपो और महिंद्रा एक्सयूवी के बीच जोरदार टक्कर हो गई। हादसे में टेंपो चालक गंभीर रूप से घायल हो गया, जबकि कार चालक वाहन छोड़कर मौके से फरार हो गया। बताया जाता है कि सीएनजी टेंपो राघोपुर से सिमराही की ओर जा रहा था। इसी दौरान एक बस को ओवरटेक करने के क्रम में सामने से आ रही कार से टेंपो की टक्कर हो गई। हादसा थाना से करीब 100 मीटर पहले हुआ। टक्कर इतनी तेज थी कि टेंपो बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। घायल चालक की पहचान राघोपुर पंचायत के मानिकचंद्र चकला वार्ड नंबर एक निवासी दिलीप मंडल के रूप में हुई है। स्थानीय लोगों ने उसे राघोपुर रेफरल अस्पताल पहुंचाया, जहां प्राथमिक इलाज के बाद उसे बेहतर इलाज के ल...