सुपौल, नवम्बर 5 -- सुपौल, वरीय संवाददाता। कोसी स्नातक चुनाव में मतदाता बनने के लिए 6 नवंबर तक का मौका है। एक नवंबर 2025 से तीन वर्ष पूर्व डिग्री या डिप्लोमा उतीर्ण स्नातक मतदाता बनने के लिए फॉर्म 18 में आवेदन कर सकते हैं। शर्त यह है कि डिग्री या डिप्लोमा प्रमाण पत्र भारत निर्वाचन आयोग द्वारा मान्य विश्वविद्यालय यक संस्थान से जारी हो। आवेदक सुपौल, मधेपुरा, सहरसा, पूर्णिया, अररिया, किशनगंज, कटिहार, खगड़िया, भागलपुर, बांका, मुंगेर, जमुई, लखीसराय और शेखपुरा का सामान्य निवासी होना चाहिए। इस बाबत हाल ही में पूर्णिया सह कोसी प्रमंडलीय आयुक्त राजेश कुमार ने बिहार विधान परिषद के कोशी स्नातक निर्वाचन क्षेत्र के निर्वाचक नामावली की तैयारी की समीक्षा की थी। इस क्रम में पूर्णिया, कोशी, भागलपुर और मुंगेर प्रमंडल के अधीन जिलों के नोडल पदाधिकारियों को प्र...