भागलपुर, जनवरी 29 -- बसंतपुर, एक संवाददाता। भारत नेपाल अंतरराष्ट्रीय सीमा स्थित कोसी बराज पर काशी, बनारस और हरिद्वार के गंगा घाट पर होने वाली महाआरती की झलक अब कोसी बराज के कोसी घाट पर भी देखने को मिलेगी। इसकी शुरुआत हो चुकी है। पौष पूर्णिमा को पिछले सोमवार ये यह कोसी शिव गंगा आरती का शुरुआत किया गया है। सोमवार की देर शाम से अब दोनों देश भारत और नेपाल के श्रद्धालुओं को अब यह महाआरती देखने का मौका मिलेगा। जिससे लोगों में काफी उत्साह देखने को मिल रहा है। कोसी बराज के स्थानीय गुणेश्वर कर्ण और नेपाल के इटहरी से आरती करने आए हुए दिनेश खेतीओरा ने कहा कि कोसी बराज के कोसी घाट पर पहली बार कोसी शिव गंगा आरती का आयोजन पौष पूर्णिमा से शुरू किया गया हैं जो अब प्रत्येक सोमवार की शाम किया जाएगा। मौके पर उमेश यादव, विश्वनाथ यादव, मुरलीधर सिंह, विजय कुमा...