सुपौल, नवम्बर 19 -- कुनौली, निज प्रतिनिधि । कोसी नदी के पश्चिमी तटबंध में कुनौली बॉर्डर से लेकर हरिपुर हरजोति, डीहटोल, नवकाटोल, लालमनपट्टी, दूधैला,दिघीया तक विभिन्न स्तरों के पास अवैध बालू का खनन हो रहा है। हर दिन पांच दर्जन से अधिक ट्रैक्टर बालू का अवैध खनन किया जा रहा है, लेकिन प्रशासनिक अधिकारी इस पर रोक नहीं लगा रहे हैं। जानकारी के अनुसार कोसी नदी से अवैध बालू का खनन कर इसे मधुबनी जिला के नरहिया, फुलपरास लौकही सहित अन्य गांव में पहुंचाया जाता है। बालू खनन करने वाले माफिया की आमदनी बढ़ती जा रही जबकि को कोसी सुरक्षा बांध के बगल से बालू काटने से आने वाले बरसात में इस बार नदी सुरक्षा बांध की तरफ मुड़ने की संभावना व्यक्त की जा रही है। जल संसाधन विभाग की ओर से हर साल बांध की सुरक्षा में करोड़ों रुपए खर्च किए जाते हैं, लेकिन कोसी नदी में अवैध...