सुपौल, सितम्बर 12 -- सुपौल, हिन्दुस्तान संवाददाता। सदर थाना क्षेत्र के बकोर वार्ड 7 में गुरुवार दोपहर कोसी नदी में डूबने से सात वर्षीय बालक की मौत हो गई। मृतक की पहचान मो. इब्रान के पुत्र जाफरान (7 वर्ष) के रूप में हुई है। घटना के बाद घर में मातम छाया है। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार दोपहर करीब 12 बजे जाफरान अपने साथियों के साथ घर से लगभग 400 मीटर की दूरी पर खेलने गया। खेलने के क्रम में वह कोसी नदी किनारे पहुंचा और नहाने लगा। इसी क्रम में उसका पैर फिल गया और वह गहरे पानी में चला गया। साथ के बच्चों द्वारा हल्ला करने पर परिजन दौड़े और किसी तरह जाफरान को बाहर निकालकर सदर अस्पताल लेकर भागे। सदर अस्पताल पहुंचने के बाद डॉक्टर ने जाफरान को मृत घोषित कर दिया। डूबकर मौत की सूचना पर पुलिस सदर अस्पताल पहुंची और पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दि...